April 21, 2025

mdbharat.com

newsportal

कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारी को लेकर मेडिकल समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

MD भारत न्यूज, रायपुर। राष्ट्रीय कांग्रेस की 85 वां अधिवेशन के लिये गठित मेडिकल समिति की आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, चैयरमेन टी. एस. सिंहदेव, को. चेयरमेन डॉ. राकेश गुप्ता, सदस्य विनोद चंद्रकार, करूणा कुर्रे, जे.पी श्रीवास्तव, शैलेश पांडे, रश्मि चंद्राकर, बालकृष्ण पाठक, रूबी गरचा, तारणी चंद्राकर, अजीत कुकरेजा, पप्पू बंजारे, प्ररेणा साहू, प्रेमलता बंजारे, रोशनी सिन्हा, चमेली रात्रे, प्रीयांक ठाकुर, पंकज, आदित्येश्वर सिंहदेव, अतुल सिंघानिया, अनिल सिंह, ओनीमेंश, राघवेन्द्र कुमार सिंह, सफी अहमद, सुमीत्रा, राहुल तेजवानी उपस्थित हुये।