MD भारत न्यूज, रायपुर। उत्तर विधानसभा में लगातार विकास कार्य चरण पर है सड़क डामरीकरण भवन निर्माण ,नाली निर्माण,गार्डन सौंदर्यीकरण, लाइट व्यवस्था दुरुस्त हो रही है उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा के सक्रियता के चलते क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे है पुराने स्कूलों के अधोसंरचनाओं में परिवर्तन कर जर्जर भवनों को ठीक किया जा रहा है ।छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा एवम चिकित्सा के क्षेत्र में भी सफल उम्दा कार्य कर रही है। श्री जुनेजा ने पार्षद अमितेश भारद्वाज एवम रहवासियों के साथ काली माता वार्ड के खपराभट्टी प्राथमिक शाला के समीप 40लाख रू के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया यह सड़क लगभग 3किमी तक के क्षेत्र में होगा श्री जुनेजा ने क्षेत्रवासियो को शुभकामनाए दी पूर्व में 10 लाख के सामुदायिक भवन निर्माण घोषणा की थी जिस पर श्री जुनेजा ने अधिकारियो को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद अमितेश भारद्वाज,यादव साहू,मोतीलाल साहू,भगवानी राम साहू, तुमेश साहू, पार्वती साहू,भूपेंद्र साहू,सियाज खान,गोपाल निषाद,जितेंद्र बिहारी,प्रीतेश जघेल,दयाराम साहू,भावेश निषाद,गोविंद साहू,रेखा निषाद, कामनी बाई,लता निषाद,श्याम लाल साहू,कुंती यादव,खगेश्वर साहू, टीकम साहू,सनद साहू,सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
More Stories
रायपुर SSP ने श्री शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण: देवांगन
स्कॉउट गाइड तैयार कर रहा अपने ‘पत्रकार’
IAS अफसरों का ट्रांसफर , डा. रवि मित्तल बने जनसंपर्क विभाग के नए आयुक्त…