January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

शहर के मुख्य स्थल पर जानलेवा गड्ढा 20 दिनों बाद भी बेसुध नगर प्रशासन…

MD भारत न्यूज लोरमी, विपिन कुमार। लोरमी शहर के मुख्य स्थल विश्राम गृह के पास नाले का स्लैब ओवरलोड ट्रक के ख़ड़े होने से पिछले 2 माह से टूटा हुआ पड़ा है, जो कि आए दिन कोई न कोई घटना को अंजाम दे रहा है।

लेकिन इसके जिम्मेदार नगर पालिका और पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर हादसो का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

खास बात तो ये है कि इस गड्ढे की तरफ विश्राम गृह में आने जाने वाले जन प्रतिनिधि भी इसे नजर अंदाज कर रहे है ।
मुख्य चौक होने के कारण यहां यातायात बहुत ही व्यस्त होता है सबसे ज्यादा स्कूली छात्र छात्राएं सुबह शाम आना जाना करते है और परीक्षाओं के समय पर अगर कोई अनहोनी किसी बच्चे के साथ घटित हो जाये तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी यह प्रश्न स्थानीय निवासीयों का है।
वही लोरमी CMO सवीना अनंत से मीडिया ने बात किया तब उन्होंने बताया कि पार्षद द्वारा मेरे को सूचना दे दिया गया था और मेरे द्वारा इसकी स्लेप के लिए ठेकेदार को सूचना दे दिया गया है। जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा तो वहीं वार्ड पार्षद सोहन डड़सेना का कहना है, पिछले 2 माह से स्लैब टूटने से यहां पर खतरा बना हुआ है रोज आने जाने वाले के लिए खतरनाक है और इसमें से दिन भर बदबू आती रहती है स्वास्थ्य और जान के लिए जोखिम भरा है इसका ऐसे खुले रहना जिम्मेदार से अनुरोध है कि इसके तरफ़ ध्यान दे कर इसकी मरम्मत कराया जाए सिकंदर खान स्थानीय निवासी, वही इस पूरे मामले में पार्षद सोहन डड़सेना से पूछने पर उन्होंने मीडिया से बात करने पर बचते नजर आए ।