January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

संत पद यात्रा-नगर आगमन पर आज शाम होगी सभा 

MD भारत न्यूज लोरमी, विपिन कुमार। 1 मार्च हिंदुओं के स्वाभिमान को जगाने के लिए संतों की टोली मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से पदयात्रा प्रारंभ हुई है ।इस पदयात्रा के भव्य स्वागत एवं जन जागरण के लिए होने वाली आम सभा में लोगों से उपस्थिति की अपील की गई है। यह यात्रा कवर्धा के विभिन्न विकास खंडों से होते हुए आज शाम 5 बजे कापादह जिला के सीमा में प्रवेश कर रात्रि विश्राम करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च को ग्राम चिल्फी से यह यात्रा प्रारम्भ होकर अनेक गांवों से होते हुए नगर भ्रमण के पश्चात रात्रि विश्राम और फिर अगले दिन मुंगेली नगर के लिए प्रस्थान करेगी । लोरमी में नगर भ्रमण के पश्चात रात्रि विश्राम और फिर अगले दिन मुंगेली नगर के लिए प्रस्थान करेगी । बीच-बीच में अनेक गांव में संतों के द्वारा लोगों से भेंट करेंगे। नगर के मूँगेली चौक में आम सभा का आयोजन कल 2 मार्च को शाम 5:00 से 6:00 के बीच होगी। आसपास के गांव से समस्त कथावाचक राम चरित मानस सम्मेलन समिति गणेश उत्सव दुर्गा उत्सव एवं अनेक सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को जुड़ने आग्रह किया गया हैं।

 

 

छत्तीसगढ़ के चार स्थानों – से यह यात्रा महाशिवरात्रि के दिन निकली है, चारों यात्राओं का समापन रायपुर में होगा। प्रत्येक मंगलवार को सायं 7:00 बजे संपूर्ण हिंदू समाज अपने-अपने मोहल्ले में श्री हनुमान चालीसा एवं आरती के लिए एकत्रित पूजन अर्चन करना । 27 संगत एवं पंकज भोजन तथा भजन करने मोबाइल और टीवी बंद करके धरती माता एवं मातृभूमि तथा माता-पिता बड़े बुजुर्ग का प्रतिदिन प्रातः काल प्रणाम करना इत्यादि हिंदू संस्कार को हिंदुओं भारत के प्रति भक्ति के भाव का जागरण करने का मुख्य उद्देश्य लेकर संत समाज 700 किलोमीटर की पद यात्रा कर रहे हैं ।

कार्यक्रम को सफल बनाने —आयोजक अखिल भारतीय संत यात्रा समिति व विश्व हिंदू परिषद बालमुकुंद वैष्णव,
दिनेश सोनी जिलाध्यक्ष,पुहुप राम साहू,रमेश कुलमित्र,पूनम सिंह राजपूत,धनेश साहू,विक्रम सिंह,संतोष साहू फौजी भाई,शैलेंद्र सलूजा,रामकुमार साहू सरपंच चंदली,संजय राजपूत,जगदीश सोनी,जयजयराम राजपूत,नितेश पाठक,अशोक साहू,मुकेश सपरिया,राकेश जायसवाल,मुन्ना जायसवाल,परमेश्वर जायसवाल, सुरेश जायसवाल,दयाराम साहू,धर्मेंद्र राजपूत वन बंधु परिषद,महेश खत्री मुक्तिधाम सेवा समिति लोरमी,रोशन सिंह,रामकृपाल सिंह,संतोष निषाद,गजानंद कश्यप,प्रदीप उपाध्याय,रोहन साहू,अजय कश्यप,हीरामनी साहू आदि लगे है।

संत पद यात्रा — 1मार्च बुधवार
शाम 6 बजे सभा -कापादह विश्राम दुसरे दिन 2मार्च सुबह7.30 बजे कापादाह से चिल्फी, सुबह 8.00बजे गोल्हापार
सुबह 9 बजे खैरवार
सुबह 10 बजे हरदी
सुबह 11 बजे बोड़तरा (भोजन)
दोपहर 2 बजे खामही, दोपहर 2.30 हाईस्कूल खामही
दोपहर 3:00 बजे घोरबंधा
दोपहर 3.30 बजे सारधा
शाम 4:00बजे गाँधीडीह
शाम 4:30 बजे रानीगांव
शाम 5:00बजे लोरमी
शाम 5:30 बजे लोरमी
मुंगेली चौक में सभा
रात्रि भोजन व विश्राम
सुबह स्वल्पाहार
3 मार्च को नगर से प्रस्थान 7:30 सुबह
सुबह 8:00सेमरिया
सुबह 8:30 झाफल
सुबह 9:00 बरबसपुर
सुबह 9:30चंदली
सुबह 10:00बंधवा
सुबह 10:30मनोहरपुर
सुबह 11:00 राजपुर
सुबह 11:30बोधापरा
सुबह12:00कंतेली (भोजन) आगे यात्रा मुंगेली की ओर प्रस्थान करेगी।