January 8, 2025

mdbharat.com

newsportal

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद नीलम जगत ने किया 21लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन

MD भारत न्यूज रायपुर। उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष  कुलदीप सिंह जुनेजा ने सिविल लाइन क्षेत्र के पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद अमितेश भारद्वाज एवम क्षेत्रवासीयो के साथ विधिवत पूजन कर कुदाल चलाकर सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सड़क 21लाख रू से बनाई जायेगी क्षेत्रवासियों को श्री जुनेजा ने सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य के लिए बधाई भी दी ।मुख्यमंत्री निवास के समीप बसी बस्ती के चारो ओर जहा पर कोचिंग संस्थानो की संख्या अधिक है ऐसे में सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी 9.50लाख के सिविल लाइन सड़क पर एवम 10.50लाख की लागत से जल संसाधन विकास कार्यलय समीप उत्कल बस्ती के सड़को का डामरीकरण कार्य किया जाएगा इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद अमितेश भारद्वाज,सब्बीर खान,कमलेश नाथवानी,कुमार यादव,तितली दीप,बाबा मसी, पी एस भटनगर,अतुल श्रीवास्तव,कमल भंडारी,रामकुमार शुक्ला, अतरचंद केशरवानी,अजय शुक्ला,कमल व्यास,विकास दुबे, अभिनव भारतध्वज,रवि तिवारी,उत्कल बस्ती के धनिया निहाल, नूरा नायक,यशोदा निहाल,हेमंत भारती,बेंजामिन तांडी,सतभामा नायक,नेहा सोनी,सरिता तांडी,शकुन सिक्का,तनुजा जाल, सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।